This content originally appeared on DEV Community and was authored by Sharavana
Series: अज्ञानी से ज्ञान !
Error messages कोयी भी नये developer का दीमाग खराब कर देतीं हैं।
तो क्या करें?
दो बातें
1) बिना बाकी के errors को देखें बग़ैर, पेहेले पेहेला error जो है उसे ठीक करो।
क्यों कि पेहेले वाले कि वजह से दूसरे आसकते हैं।
फिर दूसरा करो, फिर तीसरा…. (ऐसे सारे करो)
2) Error को दिल पे मत लो।क्योंकि वो अरिजीत का गाना थोड़ी है।
Error को ठीक कैसे करें
Error को copy करो, फिर google करो।
This content originally appeared on DEV Community and was authored by Sharavana